Home पूर्णिया पूर्णिया पुलिस ने दो ट्रक से 2479 लीटर विदेशी शराब जब्त की, बेगूसराय के चार तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया पुलिस ने दो ट्रक से 2479 लीटर विदेशी शराब जब्त की, बेगूसराय के चार तस्कर गिरफ्तार

3 second read
Comments Off on पूर्णिया पुलिस ने दो ट्रक से 2479 लीटर विदेशी शराब जब्त की, बेगूसराय के चार तस्कर गिरफ्तार
0
3

ट्रक समेत चार तस्कर गिरफ्तार

शनिवार सुबह केनगर पुलिस ने गुप्त सूचना पर एनएच-107 पर वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान दालकोला से पूर्णिया की ओर आ रहे दो ट्रक (बीआर-09 जीसी 3167 और बीआर-09 जीसी 4078) को रोका गया।
तलाशी में विभिन्न ब्रांड की 2479.2 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • राजीव कुमार (38 वर्ष), निवासी गढ़पुरा थाना, बेगूसराय

  • सचिन कुमार पासवान (23 वर्ष), निवासी गढ़पुरा थाना, बेगूसराय

  • विपिन कुमार यादव (25 वर्ष), निवासी छौराही थाना, बेगूसराय

  • अजय कुमार (20 वर्ष), निवासी छौराही थाना, बेगूसराय


शराब ढुलाई में प्रयुक्त ट्रक जब्त

पुलिस ने दोनों ट्रक को भी जब्त कर लिया है। अपर थानाध्यक्ष सोनी कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और रविवार को उन्हें जेल भेज दिया जाएगा।


पुलिस की सक्रियता से तस्करी पर लगाम

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब ढुलाई की जा रही है। समय रहते कार्रवाई कर पुलिस ने न केवल शराब जब्त की बल्कि तस्करों को भी पकड़कर बड़ी सफलता पाई।


👉 क्राइम और बिहार पुलिस अपडेट्स के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में मंच पर पीएम मोदी और पप्पू यादव के बीच गुफ़्तुगू, दोनों जमकर ठहाका लगाते दिखे

Narendra Modi सोमवार को Purnia पहुंचे, जहां उन्होंने नव-निर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घा…