Home खास खबर बिहार में PFI स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम गिरफ्तार, फुलवारी शरीफ केस में NIA का बड़ा एक्शन

बिहार में PFI स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम गिरफ्तार, फुलवारी शरीफ केस में NIA का बड़ा एक्शन

8 second read
Comments Off on बिहार में PFI स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम गिरफ्तार, फुलवारी शरीफ केस में NIA का बड़ा एक्शन
0
7

बिहार में PFI स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम गिरफ्तार

पटना/किशनगंज: बिहार में प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बड़ा एक्शन हुआ है। संगठन के स्टेट प्रेसीडेंट महबूब आलम उर्फ महबूब आलम नदवी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वह बिहार के कटिहार जिले का रहने वाला है और उसे किशनगंज से पकड़ा गया।


फुलवारी शरीफ केस से जुड़ा मामला

यह गिरफ्तारी फुलवारी शरीफ केस (2022) से जुड़ी है।
करीब तीन साल पहले यहां आतंकी ट्रेनिंग कैंप का खुलासा हुआ था।
अब तक इस केस में 19 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।


गंभीर आरोप

एनआईए की जांच में सामने आया है कि:

  • महबूब आलम और उसके संगठन पर धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का आरोप है।

  • उस पर आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाने का भी संदेह है।

  • PFI का मकसद देश में इस्लामिक शासन लागू करना था।


बरामद हुआ खतरनाक दस्तावेज़

11 जुलाई 2022 को पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अहमद पैलेस से एक सीक्रेट दस्तावेज बरामद किया गया था।
इसका शीर्षक था – ‘India 2047: Towards Rule of Islam’
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह दस्तावेज PFI की दीर्घकालिक साजिश का हिस्सा था।

 


केंद्र सरकार का रुख

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय पहले ही PFI को प्रतिबंधित और गैरकानूनी संगठन घोषित कर चुका है।
जांच एजेंसियां लगातार इसके नेटवर्क और फंडिंग की जांच कर रही हैं।


👉 सुरक्षा और बिहार से जुड़ी ताज़ा खबरों के लिए विज़िट करें: Seemanchal Live

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

NH-107 पूर्णिया हादसा: सड़क पर ऐसी गलतियाँ जानलेवा बनती हैं – सुरक्षित ड्राइविंग के 10 ज़रूरी नियम

एक संवेदनशील ब्लॉग — ताकि अगली जान न जाए पूर्णिया के NH-107 पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में …