Home खास खबर Bihar में शुरू हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे, अब फसलों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

Bihar में शुरू हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे, अब फसलों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

6 second read
Comments Off on Bihar में शुरू हुआ डिजिटल क्रॉप सर्वे, अब फसलों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग
0
3

बिहार में डिजिटल क्रॉप सर्वे से फसलों की होगी रियल टाइम मॉनिटरिंग

Bihar देश का पहला राज्य बन गया है जहां Bihar Agriculture Department ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की शुरुआत कर फसलों की रियल टाइम निगरानी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत खरीफ 2025-26 में करीब 1.99 करोड़ से अधिक प्लॉट्स का सर्वे किया जाएगा। इससे सभी 38 जिलों और 30,652 से अधिक गांवों की फसलों का डेटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

इस पहल से कृषि योजनाओं में सटीकता, पारदर्शिता और प्रभावशीलता में बड़ा सुधार होगा। अब किसी भी जिले में किस फसल की कितने क्षेत्र में खेती हो रही है, यह डिजिटल रूप से तुरंत देखा जा सकेगा।


किसानों को होगा सीधा लाभ

डिजिटल क्रॉप सर्वे की मदद से किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर और सही तरीके से मिल सकेगा। कृषि विभाग इस सर्वे के लिए उपग्रह आधारित आंकड़े, ड्रोन तकनीक, मोबाइल एप्स और ई-गवर्नेंस टूल्स का इस्तेमाल कर रहा है।

इससे:

  • फसल उत्पादन की सही स्थिति का पता चलेगा

  • बीमा और सब्सिडी योजनाओं का लाभ सटीक किसानों तक पहुंचेगा

  • किसानों की समस्याओं का समय पर समाधान संभव होगा


बना देश का पहला डिजिटल कृषि निदेशालय

राज्य सरकार ने कृषि के क्षेत्र में तकनीक को बढ़ावा देने के लिए Digital Agriculture Directorate का गठन किया है। अपने तरह का यह देश का पहला निदेशालय है। इसके माध्यम से कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ रियल-टाइम में किसानों तक पहुंचेगा।

सरकार की योजनाबद्ध नीतियों और आधुनिक तकनीक के समावेश से बिहार की कृषि प्रणाली अब पारंपरिक ढांचे से निकलकर एक आधुनिक और लाभकारी प्रणाली में बदल रही है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में मंच पर पीएम मोदी और पप्पू यादव के बीच गुफ़्तुगू, दोनों जमकर ठहाका लगाते दिखे

Narendra Modi सोमवार को Purnia पहुंचे, जहां उन्होंने नव-निर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घा…