Home सहरसा सिमरी बख्तियारपुर में बारिश के बीच सड़क काट कर नाला निर्माण, गुणवत्ता पर उठे सवाल | Nala Construction News

सिमरी बख्तियारपुर में बारिश के बीच सड़क काट कर नाला निर्माण, गुणवत्ता पर उठे सवाल | Nala Construction News

1 second read
Comments Off on सिमरी बख्तियारपुर में बारिश के बीच सड़क काट कर नाला निर्माण, गुणवत्ता पर उठे सवाल | Nala Construction News
0
1

सिमरी बख्तियारपुर — नगर परिषद क्षेत्र स्थित मुख्य बाजार में कांग्रेस ऑफिस के निकट चल रहा नाला निर्माण कार्य आमजनों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। बीते कई दिनों से चल रहे इस कार्य के कारण राहगीरों और वाहन चालकों का चलना-फिरना कठिन हो गया है।

जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार में पूर्व से निर्मित लगभग तीस फीट चौड़ी सड़क को काटकर एक नाले से दूसरे नाले को जोड़ने का कार्य विभागीय स्तर पर कराया जा रहा है। शनिवार रात नाले की ढलाई के बाद हुई भारी बारिश से नाले में पानी भर गया। रविवार को सेक्शन मशीन की मदद से जलनिकासी की गई, लेकिन रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने स्थिति जस की तस कर दी। सोमवार सुबह फिर से मशीन से जलनिकासी कराई गई।

नगर परिषद द्वारा यह कार्य 3 सितंबर से शुरू किया गया था, लेकिन यह बेहद धीमी गति से चल रहा है। 3 तारीख की रात थोड़ी देर काम हुआ, फिर रुक गया। 6 सितंबर को फिर शुरू हुआ और थोड़ी देर में बंद हो गया। 8 सितंबर से फिर कार्य प्रारंभ हुआ, जो अब तक अधूरा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। सड़क काटकर कछुआ चाल में काम कराया जा रहा है। ढलाई के तुरंत बाद बारिश होने से गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई विशेष पहल नहीं कर रहे। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर लोग चिंतित हैं कि कार्य कब तक पूरा होगा।

बताया जाता है कि मुख्य बाजार के नाले से स्टेशन चौक की ओर पानी निकासी होती थी। स्टेशन चौक और होटल गली में अक्सर जलभराव की समस्या बनी रहती थी। रेलवे और स्थानीय नागरिकों द्वारा लंबे समय से इसका समाधान निकालने की मांग की जा रही थी, लेकिन ऐसा समय चुना गया है जब त्योहार और बारिश का मौसम अपने चरम पर है।

इस संबंध में नगर परिषद के जेई दीपक कुमार ने बताया कि बारिश के कारण परेशानी हो रही है, कार्य सही ढंग से हो रहा है और विभागीय स्तर से कराया जा रहा है। चार-पांच दिन में कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

मेला कमेटियों को लाइसेंस अनिवार्य, डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध — शांति समिति बैठक में निर्देश

भपटियाही — थाना परिसर में सोमवार को आगामी विश्वकर्मा पूजा और दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण आयो…