
सुपौल. समाज के कमजोर वर्ग की बच्चियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए मारवाड़ी महिला समिति, शाखा सुपौल ने मंगलवार को नि:शुल्क सिलाई केंद्र का शुभारंभ किया। यह केंद्र नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 स्थित सोनी साहनी के परिसर में खोला गया है, जहां स्थानीय जरूरतमंद बच्चियों को सिलाई का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
उद्घाटन अवसर पर समिति की अध्यक्ष राखी अग्रवाल ने बताया कि इस केंद्र का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बच्चियों को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि जब बच्चियां सिलाई का हुनर सीखेंगी तो वे भविष्य में स्वरोजगार कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकेंगी।
समिति की सचिव विद्या मोहनका ने बताया कि समिति समय-समय पर समाज के उत्थान और महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न सामाजिक कार्य करती रही है और आगे भी ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।
इस अवसर पर समिति की कोषाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल, सदस्य शोभा मोहनका, संगीता संथालिया और सुनीता अग्रवाल सहित कई महिलाएं मौजूद थीं। सभी ने बच्चियों को प्रशिक्षण का पूरा लाभ उठाने और सीखी गई कला को अपने जीवन में उपयोगी बनाने की अपील की।
स्थानीय लोगों ने समिति की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव आएगा और जरूरतमंद बच्चियों को आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर मिलेगा।