
गलगलिया (Bihar)-West Bengal सीमा:
बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद शराब तस्कर नए-नए तरीकों से शराब की खेप को West Bengal से Bihar लाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण उनके मंसूबे बार-बार नाकाम हो रहे हैं। ताजा मामला Galgalia थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने डाक पार्सल वैन से 328 लीटर विदेशी शराब बरामद की और एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया।
डाक पार्सल वैन में छुपाई गई थी शराब
गलगलिया थाना पुलिस ने बिहार-बंगाल सीमा पर स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान एक डाक पार्सल वैन (नंबर WB 73F 2628) को रोका। जांच के दौरान पुलिस को वैन से विभिन्न ब्रांडों की कुल 328 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार चालक की पहचान लड्डु कुमार उर्फ रोहन (22 वर्ष), पिता भोला राय, निवासी मकदमपुर कोदरीया, थाना-करजा, जिला Muzaffarpur (Bihar) के रूप में हुई है।
सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर जा रही थी खेप
पुलिस जांच में पता चला कि यह शराब की खेप Siliguri (West Bengal) से Muzaffarpur (Bihar) भेजी जा रही थी। वैन जब West Bengal से Bihar में प्रवेश कर रही थी तभी उसे चेकिंग के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस ने तत्परता से दबोचा
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े जाने पर चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम की तत्परता से उसे मौके पर ही दबोच लिया गया।
लगातार सतर्कता से विफल हो रहे तस्कर
हाल के दिनों में गलगलिया पुलिस शराब तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है। कभी सब्जियों की गाड़ियों में, तो कभी पार्सल वैन के जरिए शराब की तस्करी की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन पुलिस की चौकसी के आगे ये सभी प्रयास विफल हो रहे हैं।
पुलिस टीम रही शामिल
इस अभियान में सर्किल इंस्पेक्टर Pankaj Kumar Panth, थानाध्यक्ष Rakesh Kumar, एसआई Bhushan Jha, हवलदार Jagarnath Sharma, सिपाही Mantu Kumar और चालक Ashok Kumar सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।