Home खेल जगत PKL 2025: हरियाणा स्टीलर्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, शिवम पतारे का जलवा

PKL 2025: हरियाणा स्टीलर्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, शिवम पतारे का जलवा

2 second read
Comments Off on PKL 2025: हरियाणा स्टीलर्स की जीत से बदली पॉइंट्स टेबल, शिवम पतारे का जलवा
0
31
PKL 2025 1

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL) 2025 के 38वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना पायरेट्स को 43-32 से हराया। इस जीत के साथ ही हरियाणा को पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है।

मैच में छाए शिवम पतारे

हरियाणा स्टीलर्स के स्टार खिलाड़ी शिवम पतारे ने इस मैच में जबरदस्त खेल दिखाया। उन्होंने कुल 15 अंक जुटाए, जिसमें 11 रेड, 2 बोनस और 2 टेकल पॉइंट शामिल थे। उनके दमदार प्रदर्शन की बदौलत स्टीलर्स को बड़ी जीत हासिल हुई। शिवम के अलावा विनय ने 6 और जयदीप दहिया ने 5 टेकल पॉइंट्स अर्जित किए।

हरियाणा ने इस मैच में कुल 19 रेड, 18 टेकल और 4 ऑलआउट पॉइंट्स अपने नाम किए।

पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव

इस जीत के बाद हरियाणा स्टीलर्स चौथे स्थान पर पहुंच गई है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें 4 जीत और 2 हार शामिल हैं। हरियाणा के अब 8 अंक हो गए हैं।

वहीं, पटना पायरेट्स की हालत बेहद खराब है। टीम ने 6 मैचों में से सिर्फ 1 जीता है और 2 अंकों के साथ 11वें स्थान पर है।

दबंग दिल्ली टॉप पर

 

फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दबंग दिल्ली शीर्ष पर है। दिल्ली ने अपने सभी 6 मैच जीते हैं और 12 अंकों के साथ पहले पायदान पर है। पुनेरी पलटन 10 अंक के साथ दूसरे और यू मुंबा 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खेल जगत
Comments are closed.

Check Also

‘जबरन शराब पिलाई, नाचने को किया मजबूर’ पूर्णिया में युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गैरेज में पूरी रात चला हैवानियत का खेल

पूर्णिया।बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आई एक दिल दहला देने वाली घटना ने एक बार फिर राज्य…