
सरकार ने एयर कंडीशनर (AC) पर लगने वाले गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) में बड़ी कटौती करते हुए उपभोक्ताओं को राहत दी है। पहले AC पर 28% GST लगता था, जिसे अब घटाकर 18% कर दिया गया है। यह नई दरें 22 सितंबर से लागू होंगी।
इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा क्योंकि अब AC खरीदना हजारों रुपये तक सस्ता हो जाएगा। गर्मियों के दिनों में एसी कोई लक्जरी नहीं बल्कि ज़रूरत बन चुका है, और इस GST कटौती से मिडिल क्लास परिवारों को काफी फायदा होगा।
किस ब्रांड के AC पर कितनी होगी बचत?
नीचे हम प्रमुख AC ब्रांड्स और उनके दामों में होने वाली कटौती की जानकारी साझा कर रहे हैं:
Cruise 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
-
मौजूदा कीमत (28% GST सहित): ₹29,490
-
GST कटौती के बाद नई कीमत (18% GST): ₹27,190
-
ग्राहकों की बचत: लगभग ₹2,300
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
-
मौजूदा कीमत: ₹34,490
-
नई कीमत: ₹31,804.69
-
बचत: लगभग ₹2,700
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Magicool Inverter Split AC
-
मौजूदा कीमत: ₹32,490
-
नई कीमत: ₹29,964.93
-
बचत: करीब ₹2,500
Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split AC
-
मौजूदा कीमत: ₹35,990
-
नई कीमत: ₹32,255.41
-
बचत: लगभग ₹3,700
Godrej 1.5 Ton 3 Star AC
-
मौजूदा कीमत: ₹32,490
-
नई कीमत: ₹29,964.93
-
बचत: करीब ₹2,500
आम लोगों के लिए राहत
सरकार के इस कदम से मिडिल क्लास और लोअर मिडिल क्लास फैमिली को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी। जहां पहले AC खरीदने में ज्यादा टैक्स देना पड़ता था, अब कम कीमत पर आधुनिक और एनर्जी सेविंग मॉडल खरीदे जा सकेंगे।
कब से मिलेगी सस्ती कीमत का फायदा?
नई GST दरें 22 सितंबर से लागू होंगी। यानी अगर आप नया AC लेने की सोच रहे हैं, तो कुछ दिन रुककर खरीदने से आपकी अच्छी-खासी बचत हो सकती है।