
रोहतास: भोजपुरी सुपरस्टार और गायक पवन सिंह शुक्रवार को रोहतास जिले के बिक्रमगंज कोर्ट में पेश हुए। आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े मामले में उन्हें कोर्ट में हाजिर होना पड़ा।
कोर्ट के बाहर लगा फैंस का मेला
जैसे ही पवन सिंह कोर्ट पहुंचे, उनके चाहने वालों की भीड़ वहां उमड़ पड़ी। फैंस सेल्फी लेने के लिए इतने बेताब थे कि कोर्ट परिसर कुछ देर तक चर्चा का केंद्र बन गया।
पांच केस, एक में मिली जमानत
लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पवन सिंह ने काराकाट सीट से किस्मत आजमाई थी। इस दौरान उनके खिलाफ पांच मुकदमे दर्ज हुए थे।
उनके अधिवक्ता पीके सिंह ने बताया –
“एक मामले में जमानत मिल गई है। दो केस में चार्जशीट हुई है और एक केस की सुनवाई आज थी। अगली तारीख कोर्ट द्वारा तय की जाएगी।”
पहले भी हो चुकी है पेशी
चुनाव प्रचार के वक्त पवन सिंह पर आरोप था कि उन्होंने अपने काफिले में अनुमति से ज्यादा गाड़ियां शामिल की थीं। इस मामले में भी उन पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज हुआ था, जिसमें उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है।