
पूर्णिया, बिहार: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार चुनाव के मद्देनजर चल रही सीमांचल न्याय यात्रा के दौरान मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। ओवैसी ने साफ कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच बंद कर देने चाहिए।
भारत-पाक क्रिकेट पर सवाल
ओवैसी ने कहा –
“हमने संसद में भी कहा था कि पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए। मोदी जी ने खुद कहा था कि पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते। तो दोस्ती और आतंकवाद कैसे साथ चल सकते हैं? अगर एशिया कप में भारत-पाक मैच नहीं होता तो क्या आसमान टूट पड़ता?”
ओवैसी ने यह भी जोड़ा कि बीसीसीआई को 1000-2000 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन 26 लोगों की जान की कीमत क्या होगी?
ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया
ओवैसी ने सदन में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना को बधाई दी थी। हालांकि उन्होंने सवाल किया कि मैच खेलने से मिले पैसों का महत्व ज्यादा है या शहीदों की जान का।
सीमांचल में घुसपैठ पर बयान
ओवैसी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि सीमांचल की जनता को बदनाम किया जा रहा है। उन्होंने कहा –
“चुनाव आयोग ने 65 लाख वोटर लिस्ट जारी की है। इनमें कौन घुसपैठिए हैं, यह पीएम मोदी बताएं। यह सिर्फ एक साजिश है सीमांचल को बदनाम करने की।”
‘आई लव मोहम्मद’ विवाद पर जवाब
पत्रकार के सवाल पर ओवैसी ने कहा –
“अगर मैं ‘आई लव स्मिथ’ कहूं तो इसमें क्या गलत है? जब मोहम्मद नाम आता है तो लोगों को दिक्कत क्यों होती है? समस्या मोहम्मद से नहीं, ‘लव’ शब्द से है।”
उन्होंने कहा कि भारत में 18-19 करोड़ मुसलमान रहते हैं और संघ-बीजेपी इस सच्चाई को मानना ही नहीं चाहते।
बिहार चुनाव और गठबंधन की स्थिति
-
ओवैसी सीमांचल में लगातार दौरे कर रहे हैं और मुस्लिम बहुल इलाकों में समर्थन जुटा रहे हैं।
-
AIMIM राजद से गठबंधन चाहती है, लेकिन अभी तक तेजस्वी यादव की ओर से कोई ऑफर नहीं मिला।
-
अगर गठबंधन नहीं हुआ तो पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।
ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा –
“राजनीति में एकतरफा मोहब्बत नहीं चलती।”
AIMIM का पिछला प्रदर्शन
-
2020 के बिहार चुनाव में AIMIM ने 20 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और 5 सीटें जीतीं।
-
हालांकि 2022 में अख्तरुल इमान को छोड़कर बाकी विधायक राजद में शामिल हो गए।