Home खास खबर बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया: “शुरू से यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था”

बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया: “शुरू से यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था”

2 second read
Comments Off on बिहार चुनाव परिणाम पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया: “शुरू से यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था”
0
20

नयी दिल्ली, 14 नवंबर | Seemanchal Live Desk:
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों पर विपक्ष ने अपनी नाराजगी और गहरी चिंता जाहिर की है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को चुनाव परिणाम को चौंकाने वाला करार देते हुए कहा कि महागठबंधन एक ऐसे चुनाव में जीत दर्ज नहीं कर सका, जिसकी प्रक्रिया शुरुआत से ही निष्पक्ष नहीं रही।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा कि वे बिहार के उन करोड़ों मतदाताओं का आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने महागठबंधन पर विश्वास दिखाया। उन्होंने कहा कि बिहार का यह परिणाम वास्तव में चौंकाने वाला है और उन्होंने जो चुनाव देखा, उसमें लोकतांत्रिक भावना को आघात पहुंचा है।

अपने संदेश में राहुल ने लिखा कि यह चुनाव निष्पक्ष माहौल में नहीं हुआ और इसलिए विपक्षी गठबंधन वह जीत हासिल नहीं कर पाया, जिसकी उसे उम्मीद थी। उन्होंने कहा कि वोटरों में भरोसा था, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में खामियों ने परिणामों की दिशा बदल दी।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि वे इस मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि लोकतांत्रिक अधिकारों की लड़ाई के रूप में देख रहे हैं। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व आगे इस मामले को संसद, विपक्षी दलों की बैठक और कानूनी मंचों तक ले जाने पर विचार कर रहा है।

बिहार के नतीजों ने जहां एनडीए खेमे को रिकॉर्ड जीत दिलाई है, वहीं विपक्ष में असंतोष और चुनावी प्रक्रियाओं को लेकर सवालों ने आगामी राजनीतिक घटनाओं की दिशा तय कर दी है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

किशनगंज में भूकंप के तेज झटके, लोग घरों से बाहर निकले — इंडो-नेपाल बॉर्डर पर 5.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज

किशनगंज/पटना: शुक्रवार सुबह बिहार के किशनगंज, अररिया, कटिहार और पूर्णिया जिलों में भूकंप क…