अररिया जिले में हुई बीपीएससी शिक्षिका शिवानी वर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि अपराधी किसी और शिक्षिका की हत्या करने आए थे, लेकिन भ्रम के कारण गोली शिवानी वर्मा को मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो शूटरों की पहचान हुई। दोनों अपराधियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
एसपी के मुताबिक जिस शिक्षिका को मारने की सुपारी दी गई थी, वह भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित थी। एक स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक दुकान मालिक की पत्नी को उस शिक्षिका और अपने पति के संबंधों पर शक था। इसी शक के आधार पर महिला ने एक अपराधी को सुपारी देकर हत्या की साजिश रची।
एक ही रास्ता बना मौत की वजह
पुलिस ने बताया कि दोनों शिक्षिकाएं एक ही रूट से स्कूटी पर स्कूल जाती थीं। शूटरों को जिस शिक्षिका की लोकेशन दी गई थी, उसी रास्ते पर उन्होंने घात लगाकर इंतजार किया। जब स्कूटी आती दिखी, तो उन्होंने बिना पुष्टि किए गोली चला दी — और इस भ्रम में निर्दोष शिवानी वर्मा की हत्या हो गई।
रेकी पहले ही हो चुकी थी
हत्या से एक दिन पहले अपराधियों ने उस रास्ते की रेकी की थी। उन्हें स्कूटी का रंग, समय और मार्ग बता दिया गया था। अपराधियों ने घटना वाले दिन किसी परिचित से बाइक ली और वारदात को अंजाम देने के बाद NH के रास्ते फरार हो गए।
3 लाख रुपए की सुपारी
एसपी के अनुसार, हत्या की सुपारी 3 लाख रुपये में दी गई थी। इसमें महिला साजिशकर्ता, मुख्य अपराधी राजा, और शूटर मारूफ व सोहैल शामिल थे। पुलिस ने देसी कट्टा और घटना में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली है।
संयोग से बच गई असली टारगेट
जिस शिक्षिका को मारने की साजिश थी, वह उस दिन छुट्टी पर थी। यही वजह है कि वह बच गई और निर्दोष शिवानी की जान चली गई।
बहन के आरोप भी जांच के दायरे में
शिवानी की बहन ने स्कूल से जुड़े एक शिक्षक और प्राचार्य पर भी संदेह जताया था। पुलिस ने आरोपी शिक्षक से पूछताछ की है। पुलिस का कहना है कि अभी तक इस एंगल से कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन जांच जारी है।
✅ Key Highlights
-
हत्या किसी और के लिए थी, जान गई शिवानी की
-
महिला ने दी थी 3 लाख की सुपारी
-
सीसीटीवी से खुलासा
-
बाइक और देसी कट्टा बरामद
-
असली टारगेट छुट्टी पर थी
-
बहन के आरोपों की जांच जारी



