Home खास खबर दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप का तीसरा चरण लागू, सख्त पाबंदियां शुरू

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप का तीसरा चरण लागू, सख्त पाबंदियां शुरू

4 second read
Comments Off on दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते ग्रैप का तीसरा चरण लागू, सख्त पाबंदियां शुरू
0
8
Delhi Pollution 1 1

नयी दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने शनिवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं।

आयोग के अनुसार, मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों के चलते प्रदूषण स्तर में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसी को देखते हुए यह एहतियाती कदम उठाया गया है।

ग्रैप के तीसरे चरण के तहत पांचवीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों में पढ़ाई ‘हाइब्रिड मोड’ में कराई जाएगी, ताकि बच्चों को गंभीर वायु प्रदूषण से सुरक्षित रखा जा सके।

इसके अलावा, दिल्ली-एनसीआर में निर्माण और विध्वंस (Construction & Demolition) से जुड़े सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई है। केवल अत्यावश्यक परियोजनाओं को ही सीमित छूट दी जाएगी।

आयोग ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें। साथ ही, लोगों से अपील की गई है कि वे निजी वाहनों का कम से कम उपयोग करें और प्रदूषण नियंत्रण में प्रशासन का सहयोग करें।

विशेषज्ञों का मानना है कि यदि मौसम की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो आने वाले दिनों में और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…