अररिया में CPM जिला कमिटी की GB बैठक, संगठन को मजबूत करने पर जोर
अररिया में CPM जिला कमिटी की GB बैठक आज दिनांक 26 दिसंबर 2025 को आयोजित की गई। यह बैठक भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला कमिटी द्वारा जिला पार्टी कार्यालय, महाविद्यालय स्टेडियम रोड, अंबेडकर कॉलोनी, वार्ड संख्या 07, अररिया में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता साथी राजू ऋषि देव ने की।
बैठक की शुरुआत में पार्टी के दिवंगत साथियों को एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला सचिव ने प्रस्तुत किया कार्य प्रतिवेदन
बैठक में पार्टी के जिला सचिव कामरेड राम विनय राय ने विगत दिनों में हुए पार्टी कार्यों का विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतिवेदन पर साथियों द्वारा गहन चर्चा की गई, जिसके बाद इसे सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में जिला स्तर पर किए गए पार्टी कार्यों की सराहना की गई और संगठनात्मक गतिविधियों को और तेज करने पर सहमति बनी।
वर्ष 2026-27 के सदस्यता अभियान पर चर्चा
अररिया में CPM जिला कमिटी की GB बैठक में वर्ष 2026-27 के सदस्यता एवं सदस्यता नवीकरण अभियान को लेकर विशेष चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी अंचल कमिटी और नगर कमिटी की बैठकें निर्धारित समय पर आयोजित की जाएंगी।
इसके लिए तिथि, स्थान और प्रभारी साथियों की नियुक्ति भी की गई।
अंचल और नगर कमिटी की बैठक तिथियां तय
बैठक में निम्नलिखित तिथियां निर्धारित की गईं:
-
अररिया अंचल कमिटी व नगर कमिटी – 03 जनवरी 2026
-
फारबिसगंज – 08 जनवरी 2026
-
नरपतगंज – 09 जनवरी 2026
-
जोगबनी – 10 जनवरी 2026
-
सिकटी – 11 जनवरी 2026
-
भरगामा – 12 जनवरी 2026
-
कुर्साकांटा – 13 जनवरी 2026
-
रानीगंज – 16 जनवरी 2026
-
जोकीहाट – 17 जनवरी 2026
-
पलासी – 18 जनवरी 2026
इन बैठकों के माध्यम से संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने का लक्ष्य रखा गया है।
29 दिसंबर को थाना घेराव की तैयारी
बैठक में यह भी बताया गया कि अररिया अंचल कमिटी और नगर कमिटी की 17 दिसंबर को हुई बैठक में निर्णय लिया गया था कि 29 दिसंबर 2025 को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति मामलों में लापरवाही को लेकर संबंधित थानाध्यक्ष के खिलाफ थाना घेराव किया जाएगा।
GB बैठक में इस आंदोलन की तैयारियों की समीक्षा की गई और इसे सफल बनाने पर जोर दिया गया।
जनसंगठनों की जिला स्तरीय बैठक की तिथियां तय
अररिया में CPM जिला कमिटी की GB बैठक में पार्टी के जनसंगठनों की जिला स्तरीय बैठकों की तिथियां भी तय की गईं:
-
एडवा (AIDWA) – 03 जनवरी 2026
-
रसोइया यूनियन – 04 जनवरी 2026
-
खेतिहर मजदूर यूनियन – 05 जनवरी 2026
-
किसान सभा – 06 जनवरी 2026
इन बैठकों के जरिए मजदूरों, महिलाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों को आगे बढ़ाने की रणनीति बनाई जाएगी।
बैठक का संचालन और सहभागिता
बैठक का संचालन कामरेड राम विनय राय ने किया।
इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया, जिनमें प्रमुख रूप से:
मो. मस्तान, नारायण पासवान, अजीत पासवान, अजय राम, नाहीदा, नुजहत बानो, सदुरा, बीबी रुकसार, अंजरी खातुन, सुनीता देवी, प्रविणा खातुन, राजकिशोर मांझी, चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, रूबी देवी, आशा देवी, ज्ञानदेव पासवान, बिन्देसरी यादव, चंदर ऋषि देव, हलीमा खातुन, मो. आज़ाद सहित कई साथी उपस्थित रहे।
संगठनात्मक मजबूती पर फोकस
बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि आने वाले समय में संगठन को गांव-गांव तक मजबूत किया जाए, सामाजिक न्याय, मजदूर अधिकार, किसान समस्याओं और दलित-अल्पसंख्यक मुद्दों को लेकर पार्टी आंदोलन तेज करेगी।
❓ CPM की GB बैठक कहां हुई?
अररिया जिला पार्टी कार्यालय, अंबेडकर कॉलोनी में।
❓ बैठक की अध्यक्षता किसने की?
साथी राजू ऋषि देव ने।
❓ थाना घेराव कब होगा?
29 दिसंबर 2025 को।



