Home खास खबर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार में उबाल, BJP का हल्ला बोल

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार में उबाल, BJP का हल्ला बोल

1 second read
Comments Off on बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार में उबाल, BJP का हल्ला बोल
0
5
worker protest against bangladesh

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार में उबाल

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार में उबाल देखने को मिल रहा है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित रूप से हो रही हिंसा, मंदिर तोड़फोड़ और जबरन पलायन की घटनाओं को लेकर बिहार की राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

पटना के कारगिल चौराहा पर आयोजित इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल हुए और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।


कारगिल चौराहा पर BJP का प्रदर्शन, पुतला दहन

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री यूनुस खान का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने
👉 “हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो”
👉 “बांग्लादेश सरकार शर्म करो”
👉 “हिंदुओं की रक्षा करो”
जैसे नारे लगाए।

प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश सरकार और कुछ बांग्लादेशी क्रिकेटरों की तस्वीरों के साथ भी विरोध जताया गया, जिससे माहौल काफी उग्र नजर आया।


महिला नेत्री माधुरी सिन्हा का आरोप

बीजेपी की महिला नेत्री माधुरी सिन्हा ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वहां:

  • मंदिरों में तोड़फोड़

  • हिंदू घरों को आग के हवाले करना

  • महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार

  • जबरन पलायन

जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन बांग्लादेश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

माधुरी सिन्हा ने कहा:

“इन घटनाओं के बावजूद बांग्लादेश सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है। ऐसे में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।”


बांग्लादेश सरकार पर गंभीर आरोप

बीजेपी नेता अनिल सहनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की आबादी लगातार घट रही है और वहां सुनियोजित तरीके से हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा:

“बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की जिस तरह निर्मम हत्या की गई, वह अब बर्दाश्त के बाहर है। इसी के खिलाफ आज देशभर में लोग सड़कों पर उतरकर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।”

अनिल सहनी ने दावा किया कि बांग्लादेश में आतंकी और कट्टरपंथी ताकतें हिंदुओं को टारगेट कर रही हैं।


प्रधानमंत्री मोदी से हस्तक्षेप की मांग

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ बिहार में उबाल के बीच बीजेपी नेताओं ने भारत सरकार से कूटनीतिक हस्तक्षेप की मांग की है।

अनिल सहनी ने कहा कि:

“बांग्लादेश में मौजूदा हालात में हिंदू समुदाय के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। भारत सरकार को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को मजबूती से उठाना चाहिए।”

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर हालात नहीं सुधरे, तो आने वाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा उठाने की मांग

बीजेपी नेताओं ने मांग की कि भारत सरकार:

  • संयुक्त राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर

  • मानवाधिकार संगठनों के समक्ष

  • कूटनीतिक वार्ता के जरिए

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे कथित अत्याचार का मुद्दा उठाए।


बिहार में दिखा जनाक्रोश

प्रदर्शन के दौरान यह साफ दिखा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर बिहार में गहरा आक्रोश है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह सिर्फ बांग्लादेश का आंतरिक मामला नहीं, बल्कि मानवाधिकार और धार्मिक स्वतंत्रता से जुड़ा विषय है।


❓ प्रदर्शन कहां हुआ?

पटना के कारगिल चौराहा पर।

❓ किस मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया गया?

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ।

❓ बीजेपी की क्या मांग है?

प्रधानमंत्री मोदी से कूटनीतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हस्तक्षेप की मांग।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका! बछेड़वा पहाड़ से हथियार और कारतूस बरामद

गया में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता बिहार में नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। गया जिल…