आरा।
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है। बिहार सरकार की पहल पर भोजपुर जिले के आरा शहर में आज से दो दिवसीय विशेष जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह जॉब कैंप 12 जनवरी और 13 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से आरा स्थित कृषि भवन परिसर में लगेगा। खास बात यह है कि यह रोजगार शिविर दिव्यांगजनों के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है।
जिला नियोजनालय की पहल
इस जॉब कैंप का आयोजन भोजपुर जिला नियोजनालय की ओर से किया जा रहा है। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जिले के दिव्यांग बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएं। इसके लिए कई प्रतिष्ठित निजी कंपनियों को आमंत्रित किया गया है, जो मौके पर ही अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
नामी कंपनियां लेंगी हिस्सा
इस दो दिवसीय जॉब कैंप में निजी क्षेत्र की कई जानी-मानी कंपनियां भाग ले रही हैं। इनमें
जन विकास क्रांति,
रस्तोगी इंडस्ट्रीज लिमिटेड,
एनसीएससी-डीए पटना,
धुर्वासा आयुर्वेद,
यूथ फॉर जॉब्स
और फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं।
इन कंपनियों द्वारा विभिन्न सेक्टरों में सैकड़ों रिक्त पदों के लिए चयन किया जाएगा।
किन पदों पर मिलेगा मौका
जॉब कैंप में जिन पदों के लिए चयन किया जाएगा, उनमें प्रमुख रूप से—
वुड आर्टिस्ट,
रिटेल और आईटी से जुड़े पद,
टेली कॉलर,
वेयरहाउस स्टाफ,
ट्रेनी
और GDA (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) शामिल हैं।
इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं से दसवीं पास निर्धारित की गई है, जिससे बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को अवसर मिल सके।
आयु सीमा और वेतन
जॉब कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयनित अभ्यर्थियों को पद और कार्यक्षेत्र के अनुसार ₹8,000 से ₹18,000 प्रतिमाह तक वेतन दिया जाएगा।
कार्यस्थल मुख्य रूप से भोजपुर के जगदीशपुर, पटना और बिहार के अन्य जिलों में होंगे।
ये दस्तावेज लाना अनिवार्य
जॉब कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ निम्न दस्तावेज लाना अनिवार्य है—
-
दिव्यांग प्रमाण पत्र
-
बायोडाटा (Resume)
-
आधार कार्ड
-
शैक्षणिक प्रमाण पत्र और अंक पत्र
-
पासपोर्ट साइज के दो रंगीन फोटो
-
सभी दस्तावेजों की छायाप्रति
NCS पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी
जिला नियोजन पदाधिकारी प्रणव प्रतीक ने बताया कि जॉब कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस (NCS – National Career Service) पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
जो अभ्यर्थी पहले से पंजीकृत नहीं हैं, वे—
-
www.ncs.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं
-
या फिर जॉब कैंप स्थल पर पहुंचकर ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण भी करा सकते हैं
उन्होंने कहा कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है।
अधिकारियों की अपील
जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी दिव्यांग बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस दो दिवसीय जॉब कैंप में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें और रोजगार के इस अवसर का लाभ उठाएं।
“12 और 13 जनवरी को तय समय पर सभी इच्छुक दिव्यांग अभ्यर्थी बायोडाटा और आवश्यक दस्तावेजों के साथ कृषि भवन परिसर स्थित जॉब कैंप में जरूर पहुंचे।”
— प्रणव प्रतीक, जिला नियोजन पदाधिकारी, भोजपुर
रोजगार की दिशा में बड़ा अवसर
यह जॉब कैंप न सिर्फ भोजपुर बल्कि आसपास के जिलों के दिव्यांग युवाओं के लिए भी रोजगार पाने का सुनहरा मौका है। मौके पर ही इंटरव्यू और चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, जिससे अभ्यर्थियों को लंबी भर्ती प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।



