पूर्णिया (पूर्व):
बिहार के पूर्णिया जिले में बीती रात हुई बड़ी चोरी की घटना में पुलिस को आंशिक सफलता हाथ लगी है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मंझेली चौक पर हथियारबंद चोरों के गिरोह ने एक साथ चार दुकानों को निशाना बनाकर करीब 15 लाख रुपये के सामान की चोरी की थी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि गिरोह के छह अन्य सदस्य अब भी फरार हैं।
रात 12:30 से 2 बजे के बीच दिया वारदात को अंजाम
यह घटना 22 जनवरी की देर रात की है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 12:30 बजे से 2:00 बजे के बीच सात की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने मंझेली चौक इलाके में दहशत फैलाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने पहले वहां तैनात नाइट गार्ड को हथियार का भय दिखाकर भगा दिया और फिर एक-एक कर दुकानों के ताले तोड़ दिए।
चार दुकानों में लाखों की चोरी
चोरों ने जिन दुकानों को निशाना बनाया, उनमें शामिल हैं:
-
कृष्णा ज्वेलर्स
-
तान्या ज्वेलर्स
-
स्टार टेलीकॉम
-
कृषि सेवा केंद्र
ज्वेलरी दुकानों से सोने-चांदी के गहने, जबकि मोबाइल शॉप से महंगे स्मार्टफोन और एक्सेसरीज़ चोरी की गईं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार कुल नुकसान करीब 15 लाख रुपये बताया जा रहा है।
मोबाइल GPS बना चोरों के लिए मुसीबत
चोरी के बाद स्टार टेलीकॉम के प्रोपराइटर ने सूझबूझ दिखाते हुए दुकान से चोरी हुए मोबाइल का GPS ट्रैक करना शुरू किया। लोकेशन ट्रैक करते हुए ग्रामीण खुश्कीबाग ओवरब्रिज के पास पहुंचे, जहां उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस-ग्रामीणों की घेराबंदी, एक आरोपी दबोचा गया
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और ग्रामीणों की संयुक्त घेराबंदी के दौरान एक अपराधी को मौके से दबोच लिया गया। हालांकि, गिरोह के बाकी छह सदस्य ट्रेन के जरिए फरार होने में सफल रहे।
गिरफ्तार आरोपी यूपी का शातिर अपराधी
पकड़े गए आरोपी की पहचान जीवन सिंह (55 वर्ष) के रूप में हुई है, जो गोरखपुर के पादरी बाजार इलाके का रहने वाला है। पूछताछ में पता चला है कि आरोपी पहले भी चोरी की कई वारदातों में शामिल रह चुका है और पेशेवर गिरोह का हिस्सा है।
पुलिस ने भेजा जेल, पूछताछ में अहम सुराग
मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ की गई है। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
“गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। उसके बताए गए ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
— सुदीन राम, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना
फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी
पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और सीमावर्ती जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है।
व्यापारियों में दहशत, सुरक्षा पर सवाल
घटना के बाद मंझेली चौक और आसपास के व्यापारियों में भय का माहौल है। व्यापारियों ने रात में पुलिस गश्ती बढ़ाने और बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी निगरानी मजबूत करने की मांग की है।
जल्द होगा पूरे गिरोह का खुलासा
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि यह मामला जल्द ही पूरी तरह सुलझा लिया जाएगा और फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात को लेकर पुलिस तकनीकी साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल डेटा के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है।



