Home खास खबर चेन्नई में बिहार परिवार की सामूहिक हत्या: पति, पत्नी और मासूम की बेरहमी से हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई में बिहार परिवार की सामूहिक हत्या: पति, पत्नी और मासूम की बेरहमी से हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

0 second read
Comments Off on चेन्नई में बिहार परिवार की सामूहिक हत्या: पति, पत्नी और मासूम की बेरहमी से हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार
0
4
Police crime scene tape at night in border area, emergency response, safety alert.

चेन्नई में बिहार के एक परिवार की सामूहिक हत्या से पूरे देश में सनसनी फैल गई है। बेहतर जिंदगी की तलाश में तमिलनाडु गए शेखपुरा जिले के दीपक यादव, उनकी पत्नी और डेढ़ साल के मासूम बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस दिल दहला देने वाली वारदात ने न सिर्फ चेन्नई बल्कि बिहार के शेखपुरा जिले में भी मातम का माहौल पैदा कर दिया है।

मृतक दीपक यादव (बदला हुआ नाम) 15 जनवरी 2026 को अपने गांव शेखपुरा से चेन्नई गया था। वह पिछले पांच वर्षों से चेन्नई में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम कर रहा था। इस बार वह अपनी पत्नी और छोटे बेटे को भी साथ ले गया था, ताकि परिवार एक साथ रहकर नई जिंदगी की शुरुआत कर सके। लेकिन किसे पता था कि यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी यात्रा साबित होगी।

खून से सनी बोरी से हुआ हत्याकांड का खुलासा

घटना चेन्नई के अडयार थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर इलाके की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खून से सनी एक बोरी देखी, जिससे तेज दुर्गंध आ रही थी। जब पुलिस को सूचना दी गई और बोरी खोली गई तो उसमें एक युवक का शव मिला। जांच के दौरान उसकी पहचान बिहार निवासी दीपक यादव के रूप में हुई।

इसके बाद पुलिस ने जब मामले की गहराई से छानबीन की तो पता चला कि दीपक की पत्नी और मासूम बेटा भी लापता हैं। खोजबीन के दौरान डेढ़ साल के बच्चे का शव बरामद किया गया, जबकि महिला का शव अब तक नहीं मिल सका है।

धारदार हथियार से की गई निर्मम हत्या

परिजनों के अनुसार दीपक के शरीर और चेहरे पर धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। पुलिस की शुरुआती जांच में भी सामने आया है कि तीनों की हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई है। आशंका जताई जा रही है कि पहले दीपक की हत्या की गई, फिर पत्नी और बच्चे को मौत के घाट उतारा गया।

बिहार के ही 5 आरोपी गिरफ्तार

चेन्नई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तार सभी आरोपी बिहार के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर आरोपियों और मृतक परिवार के बीच क्या संबंध था और हत्या के पीछे की असली वजह क्या है।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक के बड़े भाई संदीप यादव ने बताया कि सोमवार को चेन्नई पुलिस ने फोन कर घटना की जानकारी दी थी। इसके बाद परिवार के लोग तुरंत चेन्नई पहुंचे। दीपक का शव विमान से गांव लाया गया, जहां अंतिम संस्कार किया गया। बेटे का शव मिलने की सूचना भी बाद में परिजनों को दी गई।

संदीप यादव ने कहा,
“मेरे छोटे भाई की बेरहमी से हत्या की गई है। उसका कसूर क्या था, हमें नहीं पता। वह सिर्फ अपने परिवार के साथ मेहनत मजदूरी कर जिंदगी जीना चाहता था।”

गांव में पसरा मातम

शेखपुरा जिले के गांव में पूरे परिवार की हत्या की खबर फैलते ही कोहराम मच गया। हर आंख नम है और लोग न्याय की मांग कर रहे हैं। स्थानीय पुलिस भी गांव पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रही है और चेन्नई पुलिस के संपर्क में है।

जांच जारी

चेन्नई पुलिस का कहना है कि महिला का शव जल्द बरामद करने के प्रयास जारी हैं। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे की साजिश और मकसद का खुलासा हो सके।

यह घटना एक बार फिर प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बेहतर भविष्य की तलाश में घर से दूर गए एक परिवार को इस तरह मौत के घाट उतार दिया जाना समाज के लिए गहरी चिंता का विषय है।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In खास खबर
Comments are closed.

Check Also

बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर हत्या, लड़की के साथ फोटो विवाद में पूर्णिया में दिनदहाड़े सनसनी

बिजनेसमैन के बेटे की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला बिहार के पूर्णिया जिले से सामने आय…