Home मनोरंजन Arijit Singh First Marriage and Divorce: रुपरेखा बनर्जी से क्यों टूटी अरिजीत सिंह की पहली शादी?

Arijit Singh First Marriage and Divorce: रुपरेखा बनर्जी से क्यों टूटी अरिजीत सिंह की पहली शादी?

14 second read
Comments Off on Arijit Singh First Marriage and Divorce: रुपरेखा बनर्जी से क्यों टूटी अरिजीत सिंह की पहली शादी?
0
4
arjeet singh

अरिजीत सिंह की पहली शादी और तलाक की पूरी कहानी, कौन थीं रुपरेखा बनर्जी?

Arijit Singh First Marriage and Divorce एक बार फिर चर्चा में है. मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने हाल ही में जब प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट की घोषणा की, तो उनके फैंस हैरान रह गए. हालांकि उन्होंने साफ किया कि वह म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर नहीं जा रहे हैं और संगीत से जुड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करते रहेंगे. इस बयान के बाद न सिर्फ उनके करियर को लेकर बल्कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं.

अरिजीत सिंह आज बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय गायकों में गिने जाते हैं. उनकी आवाज में ऐसा जादू है कि हर उम्र के लोग उनके गाने सुनना पसंद करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उनकी निजी जिंदगी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही है. खास तौर पर उनकी पहली शादी और तलाक की कहानी अक्सर लोगों की जिज्ञासा का विषय बनी रहती है.

रियलिटी शो से शुरू हुई थी प्रेम कहानी

अरिजीत सिंह और रुपरेखा बनर्जी की मुलाकात लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो फेम गुरुकुल के दौरान हुई थी. दोनों प्रतियोगी के तौर पर इस शो का हिस्सा बने थे. यहीं से उनकी दोस्ती शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. शो खत्म होने के बाद भी दोनों संपर्क में रहे और एक-दूसरे को समझने लगे.

कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने साल 2013 में शादी कर ली. उस समय अरिजीत अपने करियर के शुरुआती दौर में थे और लगातार संघर्ष कर रहे थे. वहीं रुपरेखा बनर्जी भी एक सिंगर थीं और म्यूजिक की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही थीं.

शादी के कुछ महीनों बाद तलाक

हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया. शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच मतभेद बढ़ने लगे. आखिरकार दोनों ने आपसी सहमति से तलाक लेने का फैसला किया. Arijit Singh First Marriage and Divorce की असली वजह कभी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रिश्ते के टूटने के बाद अरिजीत सिंह काफी डिप्रेशन में चले गए थे. उन्होंने खुद कई इंटरव्यू में माना है कि यह दौर उनके जीवन का सबसे मुश्किल समय था. लेकिन इसी दौर में उन्होंने खुद को पूरी तरह संगीत में झोंक दिया.

रुपरेखा बनर्जी का नया जीवन

तलाक के बाद रुपरेखा बनर्जी ने नालिनाक्ष्य भट्टाचार्य से शादी कर ली. अब उनकी एक बेटी भी है और वह अपने परिवार के साथ खुशहाल जीवन बिता रही हैं. रुपरेखा आज भी म्यूजिक से जुड़ी हुई हैं और स्टेज शो करती हैं, हालांकि उन्हें अरिजीत सिंह जैसी लोकप्रियता नहीं मिल पाई.

बचपन की दोस्त कोयल रॉय से दूसरी शादी

रुपरेखा से तलाक के बाद अरिजीत सिंह ने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी की. कोयल पहले से तलाकशुदा थीं और उनकी एक बेटी थी. दोनों ने 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के एक मंदिर में बेहद सादगी से शादी की.

अरिजीत ने इस शादी को लंबे समय तक मीडिया से छुपाकर रखा. बाद में जब यह बात सामने आई, तो फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दीं.

तीन बच्चों के पिता हैं अरिजीत

आज अरिजीत सिंह और कोयल रॉय तीन बच्चों के माता-पिता हैं. इनमें एक बेटी और दो बेटे शामिल हैं. अरिजीत अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखते हैं और निजी जिंदगी को शांत तरीके से जीना पसंद करते हैं.

संघर्षों से बनी सफलता की कहानी

Arijit Singh First Marriage and Divorce की कहानी यह बताती है कि जिंदगी में मुश्किलें आ सकती हैं, लेकिन अगर इंसान हिम्मत न हारे तो वह हर चुनौती से बाहर निकल सकता है. निजी जिंदगी में असफलताओं के बावजूद अरिजीत सिंह ने अपने करियर में ऐतिहासिक सफलता हासिल की.

आज वह सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर में अपनी आवाज के लिए पहचाने जाते हैं. उनकी कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है कि टूटने के बाद भी दोबारा खड़ा हुआ जा सकता है.

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In मनोरंजन
Comments are closed.

Check Also

Sharad Pawar Political News: 84 साल की उम्र में भी सक्रिय, महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े रणनीतिकार बने हुए हैं शरद पवार

Sharad Pawar Political News को लेकर देशभर में लगातार चर्चा होती रहती है कि राष्ट्रवादी कां…