
अररिया के जोगबनी में प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प
जल जीवन हरियाली मिशन के तहत शनिवार को नपं जोगबनी की ओर से जल संचय के लिए सोख्ता का शिलान्यास किया गया।
इस मौके पर पौधरोपण करने, स्वच्छता अभियान को गति देने व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के संकल्प के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली गई । इसमें मुख्य पार्षद अनिता देवी, ईओ चंद्र प्रकाश राज, वार्ड पार्षद सह मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू राय, उप मुख्य पार्षद मो मजलूम, संजीव दास , मो नब्बु, नरेश प्रसाद सिंहा ,भानु प्रकाश राय आदि शामिल हुए। इससे पूर्व नपं कार्यालय प्रांगण में जल संचय के लिए सोख्ता का शिलान्यास कर पौधरोपण किया गया। वहीं मुख्य पार्षद अनिता देवी ने लोगों से प्लास्टिक का उपयोग नही करने व अधिकाधिक पौधा लगाने की अपील की ताकि जल जीवन हरियाली मिशन सफल रहे । इस अवसर पर प्रवेज आलम, जेई अरविंद कुमार, बराबाबु मो वकार, साबिर अंसारी आदि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान