
जल जीवन हरियाली अभियान का उद्घाटन
बनमनखी निज संवाददाताउत्क्रमित उच्च विद्यालय कोशिश शरण देवोत्तर के क्रीड़ा प्रांगण में प्रखंड स्तरीय जल जीवन हरियाली अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामेश्वर टुडू ने की जबिक मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवण कुमार ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि यह राज्य स्तरीय कार्यक्रम है। बनमनखी के सभी पंचायतों में मनरेगा के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नगर अध्यक्ष विजय ने कहा कि जल स्तर इतना नीचे चला गया है कि हमारे देश के कई स्थानों पर टंकी से पानी पीने के लिए दिया जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्तर पर 10 पेड़ लगाने चाहिए। कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवन कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी किशोर कुणाल ने कहा कि हम अपने जीवन की रक्षा के लिए जल हरियाली योजना अंतर्गत कार्यक्रम को सफल बनावें। मौके पर पंचायत समिति सदस्य बबलू यादव ओम प्रकाश गुप्ता कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, दिलीप कुमार, अरविंद कुमार, संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार संजीव कुमार इत्यादि मौजूद थे।
स्रोत-हिन्दुस्तान