छात्रों के हक के लिए करेंगे संघर्ष
छात्र राजद कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को सार्वजनिक धर्मशाला में हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की। बैठक में छात्र राजद कमेटी का विस्तार किया गया। इसमें मो. सलाम प्रधान महासचिव, रौनक कुमार महासचिव, कपो कुमार, आलोक कुमार, नीरज कुमार, निरंजन यदुवंशी, रोहन, धर्मेंद्र कुमार सचिव मनोनीत किए गए। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष प्रवेश प्रवीण ने कहा कि छात्र राजद छात्रों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।उन्होंने कहा कि सरकार आज मूलभूत शिक्षा मुहैया कराने में पूरी तरह विफल है और किसी गहरी साजिश के तरह शिक्षा का निजीकरण किया जा रहा है। शिक्षण संस्थाओं में बढ़ते सांप्रदायिक तत्व और माफियाओं को लेकर छात्र राजद अब सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को बाध्य हो रही है। जिला प्रवक्ता संतोष सुशांत ने कहा कि सामाजिक न्याय के पक्षधर लालू यादव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के साथ हम सबों को छात्रों के हक की लड़ाई जमीनी स्तर से लड़ने का काम करना है। कहा कि संगठन को सशक्त और मजबूत करने के लिए संघर्षशील और जुझारू साथियों को जोड़ना हमारी पहली प्राथमिकता है। बैठक में संजय मरीक, अमित, दीपक यादव, शहजाद, मो. रोहिद, सतीश कुमार, सोनल, प्रिंस यादव, रोहन राज सोनू, अनिकेत आदि मौजूद थे।सार्वजनिक धर्मशाला परिसर में सोमवार को बैठक में मौजूद कार्यकर्ता।



