
मरौना में चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना
मरौना (एसं)। सुपौल के मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत में चोरों ने सोमवार की रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने नगद, जेवरात सहित कीमती सामानों पर हाथ साफ किया। भागवैत गांव के राजा बाबूटोल वार्ड 4 में सीताराम यादव के कमरे का ताला तोड़ कर अंदर घुस गए। चोरों ने घर में रखे सीताराम यादव की पुत्री इंद्रा कुमारी का बक्सा को तोड़कर 7 हजार नगद, जेवरात सहित डेढ़ लाख रुपए के सामानों की चोरी कर ली। गृहस्वामी सीताराम यादव ने बताया कि 10 जून को उनकी पुत्री इंद्रा कुमारी की शादी मधुबनी जिला के लखनौर थाना क्षेत्र के तेघरा गांव में हुई थी। पुत्री की विदाई की तारीख तय हुई है। बेटी को देने के लिये कुछ नए जेवरात की खरीददारी की थी। जिसे चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि आंगन के एक घर में दो कमरा है। एक कमरा में पुत्री इंद्रा कुमारी का सामान रखा था। रात में ताला बंद कर इंद्रा दूसरे कमरे में सोने चली गई थी। बगल के दूसरे कमरे में पुत्र और पुत्रवधू सोई हुई थी। मंगलवार की सुबह जब नींद खुली तो इंद्रा और उनकी मां ने घर का ताला टूटा देखा। घर के अंदर जाने पर सारा सामान बिखरा मिला और बक्सा में रखे सभी जेवरात गायब थे। उधर, सिरखरिया गांव में दरवाजे पर खड़ी ट्रैक्टर की बैट्री और चापाकल में लगे पानी सप्लाई वाले मोटर की चोरी चोरों ने कर ली। थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस अधिकारी को भेजकर जांच कराया गया है। आवेदन मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
स्रोत-हिन्दुस्तान