
हत्याकांड की हो उच्चस्तरीय जांच
पूर्व प्रमुख बिनोद चौरसिया की पटोरी में दिनदहाड़े हुई हत्या की जानकारी मिलने के बाद छातापुर के भाजपा विधायक नीरज कुमार बबलू शनिवार को उनके घर पहुंचकर मातमपूर्ती करते हुए परिजनों को सांत्वना दी। विधायक न्के साथ-साथ पूर्व विधायक संजीव कुमार झा, सुरेन्द्र यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज गुप्ता एवं डा. शशिशेखर सम्राट ने भी परिजनों से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली। परिजनों ने विधायक को बताया कि वे लोग डरे सहमे हैं। न हमलोगों के लिये पुलिस की कोई सुरक्षा दी जा रही है। विधायक ने इस संबंध में डीआईजी से बात की। विधायक ने कहा कि इस तरह के घटना की उच्चस्तरीय जांच हो ताकि हत्या के इस मामले का पूर्ण पटाक्षेप हो सके और पीड़ित को न्याय मिले।