अररिया मे पुआल लदे मिनी ट्रक में लगी आग, अफरा-तफरी
अररिया प्रखंड के पैकटोला चौक के पास सोमवार की दोपहर मिनी ट्रक पर लदी पुआल में आग लगने से चौक के पास अफरातफरी मच गई। बताया गया कि मिनी ट्रक 407 पर क्षमता से अधिक पुआल लोड किया गया था जो वहाँ से गुजर रही बिजली के तार से टकरा रहा था।बिजली के तार के घर्षण से पुआल में आग लग गयी।धु धु कर जल रही आग को लोगो ने बड़ी मशक्कत के बाद बुझाया।इस दौरान ट्रक पर लदा पुआल जल कर राख हो गया।हालांकि मिनी ट्रक को मामूली नुकशान जरूर हुआ लेकिन किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ।



