Home अररिया अररिया के फारबिसगंज में ट्रेन में इलाज की सुविधा का लिया जायजा

अररिया के फारबिसगंज में ट्रेन में इलाज की सुविधा का लिया जायजा

2 second read
Comments Off on अररिया के फारबिसगंज में ट्रेन में इलाज की सुविधा का लिया जायजा
0
167

अररिया के फारबिसगंज में ट्रेन में इलाज की सुविधा का लिया जायजा

15 नवम्बर से फारबिसगंज में संचालित होने वाले लाइफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा इलाज मामले में डा. अजय कुमार सिंह नोडल आफिसर बनाये गये हैं। जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव के निर्देश पर डॉ. सिंह नोडल आफिसर बनाये गये हैं। सोमवार की शाम डॉ. कुमार ने चिकित्सकों के साथ लाईफ लाईन ट्रेन का निरीक्षण किए। इस दौरान ट्रेन इंचार्ज अनिल कुमार एवं उनके सहयोगियों के साथ विचार-विमर्श किए। खासकर ईएनटी और आरथोपेडिक्स मामले में विस्तृत चर्चा हुई। इलाज के दौरान स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका पर विस्तूत चर्चा हुई। मेडिकल स्टाफ से लेकर मरीजों की स्थिति पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा स्थानीय प्रखंड के सभी मरीज आईटीआई ग्राउंड में ठहराव करेंगे तथा आईटीआई में ही ओपीडी सेंटर खोले जाएंगे। इस मौके पर डा. अजय के अलावा पीएचसी प्रभारी डा. राजीव बशाख, अस्पताल प्रबंधक नाजिस नियाज, लाईफ लाईन एक्सप्रेस टे्रन का इंचार्य अनिल कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर डा. अजय ने बताया कि आगामी 15 नवम्बर से इलाज शुरू होगा मगर उससे पुर्व 14 नवम्बर तक सारी तैयारी पुरी कर लेना होगा। इसी दिशा में समीक्षा की जा रही है ताकि नियत समय पर कोई समस्या नहीं हो।

स्रोत-हिन्दुस्तान

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…