
नो पार्किंग जोन में खड़े वाहन जब्त
नो पार्किंग जाने में खड़े वाहनों के खिलाफ शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया गया। अनुमंडल दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस जवान सड़क किनारे आरी-तिरछी खड़ी 15 बाइक को जब्त कर थाना ले गए। इसके बाद सड़क की चौड़ाई बढ़ गई और लोगों को आवाजाही में काफी सहूलियत हुई। बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर के आसपास जाम की समस्या आम हो गई थी। इसको लेकर एसडीएम कयूम अंसारी के निर्देश पर दो दिन पहले से ही माइकिंग कराकर सड़क किनारे वाहन नहीं लगाने की अपील की गई थी। यही नहीं नोटिस भी चिपकाया गया था। बावजूद सड़क किनारे बाइक लगाकर लोग कोर्ट-कचहरी चले जाते थे जिससे आवाजाही में लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। उधर, प्रशासनिक कार्रवाई से बाइक मालिकों में हड़कम्प मच गया है।
स्रोत-हिन्दुस्तान