व्यवसाई से 22 हजार की लूट
बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार दिखाकर गल्ला व्यवसाई से 22 हजार रुपए नगद, एटीएम, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल लूट लिया। घटना थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर-गोविन्दपुर 42 नंबर मुख्य मार्ग में शुक्रवार रात की है। बताया जाता है कि परसागढ़ी उत्तर पंचायत के हरिनाहा वार्ड 14 निवासी गल्ला व्यवसाई रमेश कुमार मेहता शुक्रवार की रात रानीगंज में धान बेच कर अपने ट्रैक्टर से वापस घर लौट रहा था। नौ बजे रात के करीब गोविंदपुर हाट से पश्चिम एक डिस्कवर बाइक के साथ दो युवक सड़क पर खड़े थे। जेबीसी नहर पार करते ही दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए ट्रैक्टर के आगे आ धमके और ट्रैक्टर ड्राइवर पिंकू मंडल को रोकने को कहा। ट्रैक्टर रूकते ही दोनों बदमाश हथियार लहराते हुए मारपीट करने लगे। इस क्रम में ड्राइवर मौका देख कर भाग निकला और बदमाशों ने गल्ला व्यवसाई से 22 हजार रुपए नगद, एटीएम, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रैक्टर का जैक लूट कर हरिनाहा हाट की ओर भाग गए। ट्रैक्टर ड्राइवर द्वारा घटना की सूचना आसपास के लोगों को देने के बाद सभी घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों बदमाश निकल चुके थे। पीड़ित व्यवसाई रमेश मेहता के बयान पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
स्रोत-हिन्दुस्तान