अररिया में भारत स्काउट गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
कुर्साकांटा (अररिया): प्रखंड क्षेत्र के हिमालयन पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को भारत स्काउट एंड गाइड का छह दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ ।समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक जगन्नाथ झा, प्रवीण कुमार झा, प्राचार्य मनीषा झा, प्रयाग झा व अन्य मौजूद थे । जानकारी देते भारत स्काउट एंड गाइड के जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद साह ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में कुल 105 छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि छह दिवसीय प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रवेश का विषय वस्तु, ड्रिल, मार्च पास्ड, ध्वज शिष्टाचार, पीटी, व्यायाम, पिरामिड निर्माण आदि विधाओं की जानकारी दी गयी । वहीं भारत एंड स्काउट के शिविर सहायक राज्य सरकार से सम्मानित दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त छात्रों को प्रशिक्षित स्काउट एंड गाइड द्वारा समय समय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा । समापन अवसर पर प्रशिक्षु छात्रों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । मौके पर राजीव ठाकुर, श्याम मोहन मिश्र, काशीनाथ मिश्र, संजय झा, मंटू यादव समेत प्रशिक्षु छात्र मौजूद थे।