
रेल पटरी के पास मिली बच्ची की लाश
सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला स्थित कटिहार-पूर्णिया रेलखंड पर स्टेशन से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक रेलपुल के नीचे 3 वर्षीय बच्ची की लाश ने मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारियों को दी। बच्ची की हालत देखकर लोग तरह-तरह का चर्चा कर रहे हैं।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर सहायक थाना के पुलिस पदाधिकारी नवल किशोर यादव, हीरालाल यादव तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। स्थानीय तेजा टोला के वार्ड संख्या चार के अनूप शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सूचना दिया कि रेलवे पटरी के पास एक तीन वर्ष का बच्चा फेंका हुआ है। घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि चादर में लिपटा हुआ एक बच्चा रेलवे पटरी के नीचे गिरा हुआ है। ट्रैक्टर की व्यवस्था कर पुलिस की मदद से लाश को सदर अस्पताल में पहुंचा दिया गया है।
सहायक थाना क्षेत्र के राजेश कुमार ने बताया कि बच्ची के लाश को बरामद कर पोस्टमार्टम कर आगामी 72 घंटे तक सुरक्षित रखा गया है। बच्चा का शिनाख्त करने का पुलिस प्रयास किया जा रहा है। बच्ची को क्यों और किसने फेंक दिया है या फिर किसी ट्रेन से गिर गया है। इस बात का पता लगाया जा रहा है। घटना की सूचना पर तेजा टोला के कई लोग घटना स्थल पर पहुंच कर मृत बच्ची की पहचान करने का प्रयास किया लेकिन उसका शिनाख्त नहीं किया जा सका है। पुलिस मामले की तहकीकात की जा रही है।
स्रोत-हिन्दुस्तान