Home कटिहार एम्स की स्थापना को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

एम्स की स्थापना को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

0 second read
Comments Off on एम्स की स्थापना को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान
0
157

एम्स की स्थापना को लेकर चला हस्ताक्षर अभियान

गुरुवार को एम्स की स्थापना को लेकर शहर के शहीद चौक पर एम्स जन संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस दौरान अभियान का नेतृत्व करते हुए युवा राजद के प्रदेश सचिव आशु पाण्डेय ने कहा कि कटिहार उत्तर भारत का सेन्टर प्वाइंट है। जहां उत्तरप्रदेश, असम एवं पश्चिम बंगाल का मुख्य सेन्टर पड़ता है।

इतना ही नहीं कटिहार के साथ समपूर्ण कोसी का इलाका एवं पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधेपुरा, सुपौल का भी यह क्षेत्र सेन्टर प्वाइंट है। इस क्षेत्र में रोगियों को ईलाज के लिए दिल्ली या फिर सिलीगुड़ी के प्राइवेट अस्पताल पर निर्भर होना पड़ता है। जहां मंहगा ईलाज होने के कारण गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग गंभीर बीमारियों का ईलाज नहीं करवा पाते हैं। जिसके कारण उसकी जान चली जाती है।

हस्ताक्षर अभियान के दौरान श्री पाण्डेय ने कहा कि कोसी एवं पूर्णिया का इलाका गरीबी एवं पिछड़ा क्षेत्र है। इन सभी तथ्यों को देखते हुए कटिहार में एम्स का निर्माण होता है तो पूरे उत्तर भारत के लोगों को दिल्ली जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने बताया कि अक्सर उत्तर भारत के लोगों के साथ दिल्ली एम्स में गलत व्यवहार होता है ओर उसका सही ईलाज नहीं हो पाता है। उन्होंने बताया कि हस्ताक्षर किया हुआ सभी दस्तावेज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजा जायेगा। सािा ही जबतक कटिहार में एम्स की स्थापना नहीं होती है तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। मौके पर लकी कुमार, आर्मी आर्यन, मो. सफीक, बॉबी अली, शुभम कुमार, दीपक कुमार, सोनू पांडे, मिथुन कुमार के अलावा सैकड़ों की संख्या में युवा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In कटिहार
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…