
पंचायत के आदेश पर महिला ने युवक को चप्पल से पीटा, Video हुआ
बिहार के वैशाली जिले में पंचायत के दौरान एक फरमान के तहत युवक को सजा देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। ये मामला देसरी थाना क्षेत्र के मुरौवतपुर गांव का है। वायरल वीडियो में एक महिला कुछ लोगों के कहने पर एक युवक को भला-बुरा कहते हुए चप्पल से पिटाई करती है। यही नहीं पंचायत में युवक पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा इस प्रकार की हरकत हुई तो दो लाख 51 हजार रुपए का अर्थदंड लगाया जाएगा।
बताया जाता है कि पंचायत में चप्पल से पिटाई मुरौवतपुर निवासी योगेंद्र राय के पुत्र की हो रही है। योगेंद्र राय का पुत्र प्रमोद राय एक घर में गलत नियत से घुस गया था। जहां उसको लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई भी की गई थी। इसके बाद 21 नवंबर को इस घटना को लेकर पंचायत हुई। पंचायत में दर्जनों लोग उपस्थित हुए। वायरल वीडियो के अनुसार इस पंचायत में योगेंद्र राय पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा उनके परिवार के लोगों को समाज से अलग कर दिया गया। फरमान सुनाया गया कि किसी भी प्रकार के भोज और समारोह में यह परिवार शामिल नहीं होगा। यदि होगा तो अन्य लोग उस समारोह में शामिल नहीं होंगे।
HINDUSTAN