Home सुपौल भैंसा ने स्कूली छात्रा को पटककर मार डाला

भैंसा ने स्कूली छात्रा को पटककर मार डाला

1 second read
Comments Off on भैंसा ने स्कूली छात्रा को पटककर मार डाला
0
221
IMG 20191129 115056

भैंसा ने स्कूली छात्रा को पटककर मार डाला

तेकुना पंचायत में गुरुवार की सुबह धान काटने जा रही एक किशोरी को भैंसा ने पटक दिया। इससे किशोरी की मौत मौके पर ही हो गई।

बताया जा रहा है कि महेश कुसियैत की पुत्री रितु कुमारी (16) अपने घर से पश्चिम खेत में धान काटने जा रही थी। इसी बीच रास्ते में एक भैंसा उसे खदेड़ने लगा। इससे पहले कि रितु कुछ कर पाती भैंसा ने उसे अपनी सींग से उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे वह बेहोश हो गयी।

पास के खेत में काम कर रहे महानन्द कुसियैत और अशोक कुसियैत दौड़कर वहां पहुंचे। जमीन पर बेहोश पड़ी रितु को लोगों ने आवाज दी तो उसके नहीं बोलने पर लोगों को शंका हुई। घटना की खबर रितु के परिजनों को लगते ही सभी घटना स्थल पर पहंुचे लेकिन तब तक रितु की मौत हो चुकी थी।

शहरवासियों के लिए आफत हैं अवारा पशु : गांव से शहर में आने वाले लोगों और शहरवासियों के लिए अवारा मवेशी आफत बनते जा रहे हैं। दो पशु आपस में जब सड़क पर लड़ते हैं तब बाजार में भगदड़ मच जाती है।

इनसे सबसे ज्यादा भयभीत स्कूल के छोटे-छोटे बच्चे रहते हैं। वह इन मवेशियों के झुंड को दूर से देखते ही राह बदल लेते हैं। ठेला वाले उन्हें भगाने लगते हैं। महिलाएं तो सड़क को छोड़ दुकानों के चबूतरों से होकर जाती दिखती हैं।

तेकुना गांव में गुरुवार को किशोरी की मौत के बाद विलाप करते परिजन।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In सुपौल
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…