
जयपुर से बिहार आ रही बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट
जयपुर से बिहार आ रही बस का हुआ भीषण एक्सीडेंट,बस में दरभंगा एवं सीतामढ़ी के अधिकतर यात्री।ठंड में इजाफा होने के साथ ही बस दुर्घटना बढ़ रही है। जिसमें आए-दिन बस हादसे का शिकार हो रहा है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की रात कुछ ऐसा ही घटा है। जयपुर से बिहार के आ रही डबल-डेकर बस कन्नौज में पहिया फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। मौके पर इसमें चार यात्रियों ने दम तोड़ दिया।वहीं बस में सवार 60 यात्री घायल हो गए है।बस के भीतर दबकर हुई यात्रियों की मौत।बताते चलें कि जयपुर में बिहार के अलग–अलग जिलों के लोग काम के सिलसिले में रहते हैं। जो बस से अपने घर के लिए लौट रहे थे। जिनमें अधिकांश यात्री दरभंगा, सीतामढ़ी एवं मुजफ्फरपुर के हैं। यात्रियों के अनुसार तिर्वा के पास अचानक तेज धमाका हुआ और बस पलट गई।इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बस के अंदर फंसे लोगों को निकालने में जुट गई।तब तक चार लोग दबकर मर चुके थे।