मारवाड़ी युवा मंच ने बनाया अंगदान संकल्प में रिकॉर्ड
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच ने एक दिन में राष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक अंगदान संकल्प का रिकार्ड बनाया है।
मंच के सचिव राहुल मुरारका ने बताया कि इसका प्रमाण पत्र इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से मंच को प्रदान किया गया। कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित अग्रवाल के सफल नेतृत्व में साठ हजार सक्रिय जन सेवा में जुटे है। वर्तमान में मुख्यत:देश भर में अमृत धारा, लागत मूल्य अथवा नि:शुल्क एंबुलेंस का संचालन, स्वैच्छिक रक्तदान, विकलांगता उन्मूलन के तहत पोलियो करेक्टिव सर्जरी के शिविर और कृत्रिम अंगों का वितरण और आधुनिक बस के माध्यम से कैंसर के प्रति जागरूकता व जांच, कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ जागरूकता आदि कार्य संचालित किये जा रहे है। सचिव ने कहर12 वीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अंगदान और देहदान को जोडा़ जायेगा।
राष्ट्रीय संयोजक डा. काजल वर्मा के नेतृत्व में प्रारंभ हुआ है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ऑब्जर्वर स्मिता सिंह ने अनूठे रिकॉड पर सर्टिफिकेट और मेडल मंच को प्रदान किया।



