
पूर्णिया में जब्त वाहनों की नौ को नीलामी
नौ हजार में बाइक, 20 हजार में ऑटो और 40 हजार में आल्टो। दोपहिया, तीन पहिया और चौपहिया 124 वाहनों की नीलामी होने वाली है। यह वाहनों की निर्धारित मूल्य है। अधिक बोली लगाने वाले इसके खरीददार बनेंगे। सस्ते कीमत में वाहनों को खरीदने के इच्छुक व्यक्ति नीलामी के तिथि से पूर्व राजसात किये गये वाहनों को मद्य निषेध विभाग व पुलिस थानों (अभिरक्षा स्थल) पर जाकर देख भी सकते हैं। बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत अधिह्रत वाहनों की सार्वजनिक नीलामी नौ दिसंबर को समाहरणालय सभाकक्ष में होगी। अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा नीलामी करवायी जायेगी।
Source – Hindustan