
अररिया के आईआईटी खड़गपुर में ईशा का हुआ सेलेक्शन
अररिया आरएस निवासी प्रवीन कुमार लाठ की पुत्री ईशा लाठ का आईआईटी खड़गपुर में कैम्पस सेलेक्शन हुआ है।
उनके इस सफलता से जिले वासी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। रेणु माटी के इस बेटी का कैम्पस सेलेक्शन होने से उनके घर खुशी का माहौल है। ईशा के कैम्पस सेलेक्शन होने के शुभचिन्तकों की बधाई देने वालों का तांता लगा है। ईशा के बड़े पापा ज्ञान प्रकाश लाठ ने बताया कि ईशा शुरू से मेधावी रही है। वे काफी लगन से तैयारी करती थी। ईशा शुरू से ही चाहती थी कि वे आईआईटी में जाकर जिले का मान बढ़ाये। कैम्पस सेलेक्शन होने के बाद ईशा का सपना साकार हुआ। ईशा का आईआईटी खड़गपुर कैम्पस में माइक्रोशॉफ्ट कंपनी द्वारा कैम्पस सेलेक्शन किया गया। यहां बता दें कि इस परिवार के ही प्रतीक कुमार लाठ आईआईटी रूड़की से पढ़ाई कर फिलहाल रिलायंस रिफाईनरी में कार्यरत हैं। वहीं प्रवीण लाठ के पुत्र हर्ष लाठ आईआईटी बनारस से पढ़ाई पूरी कर अमेजोन कंपनी में कार्यरत हैं।
Source – Hindustan