
कुर्साकांटा: एसएसबी के जवानों ने स्वच्छता का दिया संदेश
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बुधवार को एसएसबी डुमरिया के जवानों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस क्रम में गांव, स्कूल, सड़क व चौक चौराहे पर आम लोगों के साथ मिलकर आस पास के जगहों पर पड़े कचरे व उग आये घास पतवार को साफ किया तथा झाडु लगाया।
सहायक उप निरीक्षक राजेश कुमार ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों से अपने घर सहित आस पास के जगहों का स्वच्छ रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 15 दिसंबर मनाया जाएगा। मौके पर सहायक उपनिरीक्षक सहदेव कलिता, मुख्य आरक्षी भानू प्रताप के अलावे नवीन कुमार तिवारी, सोनू कुमार, यादव, जगताप राहुल भारत सहित काफी संख्या में जवान व आम लोग शामिल थे।
मजरख में एसएसबी ने निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली:
HINDUSTAN