
एसडीएम के आश्वासन पर आमरण अनशन समाप्त
अतिक्रमणमुक्त जमीन पर नगर पंचायत द्वारा शेड निर्माण कराए जाने से गुस्साए वार्ड 2 के लोग शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गए।
लोगों का कहना है कि जरौली ढाला से लक्ष्मी नारायण मंदिर के बीच सड़क से पश्चिमी भाग के पास अतिक्रमणमुक्त की गई जमीन भारत सरकार की केसरहिंद और भूदान की है। यह जमीन पहले से इसलिए नहीं बांटी गई कि इस स्थल से पीछे करीब 25 परिवारों का आवासीय घर बना हुआ है। यहां अगर शेड का निर्माण होता है तो लोगों को अपने घर से निकल कर सड़क पर जाने में भारी परेशानी होगी। लोगों ने बताया कि निर्माण काम रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से कहा गया लेकिन किसी ने नहीं सुनी। पिछले दिनों एसडीएम को आवेदन देकर आमरण अनशन की चेतावनी दी गई थी। उनका कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। देर शाम एसडीएम नीरज नारायण पांडेय अनशन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अनशनकारियों को शेड निर्माण कार्य रोकने का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने शेड निर्माण काम को रूकवा दिया। इसके बाद अनशनकारियों को जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। मौके पर सीओ विनोद कुमार गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।
Source – Hindustan