सुबह सात से तीन बजे तक होगा मतदान
जिले में होने वाले पैक्स चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराने सहित भूमि विवाद मामले को लेकर समीक्षा बैठक हुई। शनिवार को आयोजित बैठक में डीएम डा. शैलजा शर्मा व एसपी राकेश कुमार ने पैक्स मतदान एवं मतगणना को लेकर सभी सुपर जोनल एवं पुलिस पदाधिकारियो के साथ बैठक की।
बैठक में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करवाने का निर्देश दिया। मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक होगी। वहीं मतगणना दूसरे दिन सुबह 8 बजे से शुरू होगी। जिले में 9 दिसंबर, 11 दिसंबर, 13 दिसंबर एवं 15 दिसंबर को मतदान होना है। चार चरणों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 152 पेट्रोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। इसके लिए 12 जोनल दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त है। सुपर जोनल दंडाधिकारी के रूप में अपर समार्हता पुरूषोत्तम पासवान, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राशिद कलीम अंसारी, अनुमंडलीय लोक शिकायत पदाधिकारी रविन्द्र कुमार प्रतिनियुक्त है। कुल-127 पैक्सों में चरणवार रूप में मतदान होगा।
बैठक में डीडीसी राजेश कुमार सिंह, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्ष मौजूद थे।
प्रखंड वार मतदाताओं की संख्या : जिले में कुल 2 लाख 54 हजार 983 पैक्स के मतदाता है। जिसमें कहरा में 21041, सत्तरकटैया में 28893, पतरघट में 23775, नवहट्टा में 24027, महिषी में 28544, सोनवर्षा में 30181, सौरबाजार में 31707, सिमरी बख्तियारपुर में 32406 एवं सलखुआ में 23543 मतदाता है।
Source -Hindustan



