डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड आज पहुंचेंगे पूर्णिया¯
डब्ल्यूएचओ के जोनल को-ऑर्डीनेटर डॉ. दिलीप के मुताबिक जिला में इस साल अब तक कालाजार के 97 केस मिले हैं। डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड डॉ. डेनियल आज पूर्णिया पहुंचेंगे। वह मंगलवार व बुधवार को कालाजार प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। जलालगढ़ में मिसरीनगर व चक्क, बीकोठी में इस्तुम्बरा समेत जिला में दर्जनों गांव कालाजार प्रभावित हैं। वह किसी प्रखंड में और कौन गांव जाएंगे, यह फैसला उनका होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद कालाजार से मुक्ति के लिए प्रयास है। बदलाव को देखते हुए नयी पॉलिसी का निर्माण भी किया जाएगा। यह टीम उन्मूलन कार्यक्रम, दवा, खोज अभियान, ट्रीटमेंट और भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए पहुंच रही है। डब्ल्यूएचओ की टीम की आमद के मद्देनजर प्रभावित गांवों में अगर कहीं कोई पोस्टर फट गया है तो नया लगाया जा रहा है। मेडिकल अफसर और एएनएम को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कार्य पहले से हो रहे हैं। इसमें निरंतरता लायी जा रही है।
HINDUSTAAN