Home पूर्णिया डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड आज पहुंचेंगे पूर्णिया¯

डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड आज पहुंचेंगे पूर्णिया¯

1 second read
Comments Off on डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड आज पहुंचेंगे पूर्णिया¯
0
179

डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड आज पहुंचेंगे पूर्णिया¯

डब्ल्यूएचओ के जोनल को-ऑर्डीनेटर डॉ. दिलीप के मुताबिक जिला में इस साल अब तक कालाजार के 97 केस मिले हैं। डब्ल्यूएचओ में कालाजार के ग्लोबल हेड डॉ. डेनियल आज पूर्णिया पहुंचेंगे। वह मंगलवार व बुधवार को कालाजार प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। जलालगढ़ में मिसरीनगर व चक्क, बीकोठी में इस्तुम्बरा समेत जिला में दर्जनों गांव कालाजार प्रभावित हैं। वह किसी प्रखंड में और कौन गांव जाएंगे, यह फैसला उनका होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद कालाजार से मुक्ति के लिए प्रयास है। बदलाव को देखते हुए नयी पॉलिसी का निर्माण भी किया जाएगा। यह टीम उन्मूलन कार्यक्रम, दवा, खोज अभियान, ट्रीटमेंट और भविष्य की रूपरेखा तय करने के लिए पहुंच रही है। डब्ल्यूएचओ की टीम की आमद के मद्देनजर प्रभावित गांवों में अगर कहीं कोई पोस्टर फट गया है तो नया लगाया जा रहा है। मेडिकल अफसर और एएनएम को ट्रेनिंग दी जा रही है। यह कार्य पहले से हो रहे हैं। इसमें निरंतरता लायी जा रही है।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In पूर्णिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…