Home सहरसा कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा निलंबित

कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा निलंबित

0 second read
Comments Off on कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा निलंबित
0
229

कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा निलंबित

कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता कुमारी तोसी को अंचलाधिकारी बनाया गया है।

जानकारी के मुताबिक कहरा अंचल में दाखिल खारिज आवेदनों के निष्पादन में शिथिलता , लोक सेवा अधिकार का उल्लंघन, एनएच 107 निर्माण हेतु अधिग्रहित किए गये जमीन के रैयतों को मुआवजा भुगतान नही करने, अतिक्रमण मुक्ति अभियान में लापरवाही बरतने सहित वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाते सीओ नारायण बैठा पर प्रपत्र क गठित किया गया था। इनके विरुद्ध डीएम डा. शैलजा शर्मा द्वारा राज्य मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी गई थी। इसी के आलोक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा इन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पूर्णिया डीएम कार्यालय निर्धारित किया गया है। राज्य मुख्यालय से निलंबन की सूचना आने के बाद डीएम ने मंगलवार को संबंधित पत्र जारी कर जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग कर रही परीक्ष्यमान एसडीएम कुमारी तोसी को कहरा सीओ का पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।

Source-HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Seemanchal Live
Load More In सहरसा
Comments are closed.

Check Also

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख सभी हैं दंग

पूर्णिया में 16 KG का मूर्ति बरामद, लोगों ने कहा-यह तो विष्णु भगवान हैं, अद्भुत मूर्ति देख…