
कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा निलंबित
कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में कहरा के अंचलाधिकारी नारायण बैठा को निलंबित कर दिया गया है। उनकी जगह परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता कुमारी तोसी को अंचलाधिकारी बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक कहरा अंचल में दाखिल खारिज आवेदनों के निष्पादन में शिथिलता , लोक सेवा अधिकार का उल्लंघन, एनएच 107 निर्माण हेतु अधिग्रहित किए गये जमीन के रैयतों को मुआवजा भुगतान नही करने, अतिक्रमण मुक्ति अभियान में लापरवाही बरतने सहित वरीय अधिकारियों के आदेश का उल्लंघन करने का गंभीर आरोप लगाते सीओ नारायण बैठा पर प्रपत्र क गठित किया गया था। इनके विरुद्ध डीएम डा. शैलजा शर्मा द्वारा राज्य मुख्यालय में रिपोर्ट भेजी गई थी। इसी के आलोक में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग पटना द्वारा इन्हें निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय पूर्णिया डीएम कार्यालय निर्धारित किया गया है। राज्य मुख्यालय से निलंबन की सूचना आने के बाद डीएम ने मंगलवार को संबंधित पत्र जारी कर जिला मुख्यालय में ट्रेनिंग कर रही परीक्ष्यमान एसडीएम कुमारी तोसी को कहरा सीओ का पदभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है।
Source-HINDUSTAN