
तीसरे चरण के चुनाव में 53 प्रतिशत डाले गये वोट
शुक्रवार को तीसरे चरण के तहत जिले के चार प्रखंडों प्राणपुर, मनिहारी, मनसाही एवं अमदाबाद में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
चारों प्रखंड में बनाये गये 107 मतदान केन्द्रों पर 33 पैक्स अध्यक्ष के प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी में बंद कर दिया। शनिवार को मतगणना के बाद इन अभ्यर्थियों का भाग्य का फैसला होगा। जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी सह जिला सहकारिता पदाधिकारी संजय झा ने बताया कि शुक्रवार को 33 हजार 476 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि जिले के प्राणपुर प्रखंड में 52 प्रतिशत, मनिहारी में 54 प्रतिशत, मनसाही में 48 प्रतिशत तथा अमदाबाद प्रखंड में 58 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया
मालूम हो कि मतदान के मामले में सबसे अव्वल अमदाबाद प्रखंड रहा। जबकि सबसे कम मनसाही के मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिला नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार प्राणपुर के बारह पंचायत के 45 मतदान केन्द्र में तथा मनिहारी के 8 पंचायत के 25 मतदान केन्द्र, मनसाही के सात पंचायत के 19 मतदान केन्द्र तथा अमदाबाद पंचायत के 18 मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ संख्या में सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी। सदर अनुमंडल के मनसाही में सदर एसडीओ व एसडीपीओ नीरज कुमार एवं अनिल कुमार भ्रमण करते देखे गये। वहींं मनिहारी अनुमंडल के मनिहारी एवं अमदाबाद में मनिहारी सभी मतदान केन्द्रों का एसडीओ एवं एसडीपीओ ने जायजा लिया। कुल मिलाकर शांतिपूर्ण वातावरण में तीसरे चरण का पैक्स चुनाव सम्पन्न हो गया।
प्राणपुर में आठ पंचायतों के आठ अध्यक्षों के भाग्य का फैसला आज:प्राणपुर। प्राणपुर के सभी बूथों पर पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया। 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य को बंद कर दिया। चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखी। सभी बूथों पर सुरक्षा के बंदोबस्त किये गये थे। जहां मतदाताओं ने भयमुक्त माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदाताओं में अपने अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर उत्साह देखा गया।
प्राणपुर के बारह पंचायत के चार पंचायत में निर्विरोध अध्यक्ष एवं सदस्य का चुनाव होने के बाद आठ पंचायत के आठ अध्यक्ष एवं सदस्यों का भग्य शुक्रवार को मतपेटी में बंद हो गया। शनिवार को होनेवाले मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है।
Source-HINDUSTAN