
पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप
भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलिया घाट पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य में घटिया सामग्रियों के इस्तेमाल का आरोप स्थानीय ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों समेत रूपौली के पूर्व विधायक शंकर सिंह से की। शिकायत पर पूर्व विधायक देर संध्या मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने पुल निर्माण विभाग के जेई को फोन कर इसमें सुधार लाते हुए सही सामग्री उपयोग करने की बात कही। ग्रामीणों की शिकायत पर जेई ने तत्काल निर्माण कार्य पर रोक लगाने की बात कही। पूर्व विधायक ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से कहा कि इसको लेकर वह पूर्णिया जिलाधिकारी से मिलकर उचित कारवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Source-HINDUSTAN