Home अररिया अररिया: स्कूलों में कुव्यवस्था की खुली पोल

अररिया: स्कूलों में कुव्यवस्था की खुली पोल

0 second read
Comments Off on अररिया: स्कूलों में कुव्यवस्था की खुली पोल
0
177

अररिया: स्कूलों में कुव्यवस्था की खुली पोल

नीति आयोग के तहत चलाए जा रहे अभियान व जिला प्रशासन के मॉनीटरिंग के बाद भी कुछ विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी कम नहीं हो रहा है। विभाग का स्पष्ट निर्देश है कि किसी भी परिस्थिति में विद्यालय में एमडीएम योजना बंद नहीं रहनी चाहिए।

वहीं प्राथमिक विद्यालय छोटी गरगद्दी में पिछले कई महीनों से एमडीएम ठप है। शिक्षकों की मनमानी चरम पर है। इसका खुलासा एसडीओ रोजी कुमारी जांच में उजागर हुआ। जांच में प्राथमिक विद्यालय छोटी गरगद्दी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय हड़ियाबाड़ा में शिक्षकों की लापरवाही की पोल खुली गई थी। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम बैद्यनाथ यादव ने गंभीरता से लेते हुए डीईओ को दोषी शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया। एचएम के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई: डीएम के आदेश के बाद दो दिन पहले प्रभारी डीईओ बालेश्वर प्रसाद ने प्राथमिक विद्यालय गरगद्दी के एचएम शादिक रेजा, सहायक शिक्षक वारिश आलम व उत्क्रमित मध्य विद्यालय हड़ियाबाड़ा के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा है। पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के भीतर जवाब तलब किया है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

HINDUSTAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…