
प्रदर्शनकारी रेलवे को कर रहे क्षति
नागरिक संसोधन बिल के खिलाफ लोगों का गुस्सा रू कने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों का गुस्सा का निशान सबसे अधिक रेलवे स्टेशन व रेल यात्री ही बन रहे हैं।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द : सीपीआरओ श्री चंदा ने बताया कि 15960 नंबर की कामरूप एक्सप्रेस का परिचालन 16 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को 12344 नंबर की दार्जलिंग मेल, 12378 नंबर की पदातिक एक्सप्रेस, 13148 नंबर की कंचन कन्या एक्सप्रेस, 13150 नंबर की कंचन कन्या एक्सप्रेस, 13173 नंबर की कंचनजंघा एक्सप्रेस को रविवार को रद्द कर दिया गया है। 12510 नंबर की गुवाहाटी बंगलौर एक्सप्रेस 17 दिसंबर को, 12504 नंबर की हफसफर एक्सप्रेस 17 दिसंबर को, 12514 नंबर की गुवाहाटी सिंकदराबाद एक्सप्रेस को 19 दिसंबर को, 15909 नंबर की अवध असम एक्सप्रेस का परिचालन19 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। 12067 नंबर की जनशताब्दी, 12086 नंबर की शताब्दी, 12088 नंबर की शताब्दी, 12087 नंबर की शताब्दी, 12085 नंबर की शताब्दी, 15771 नंबर की अलीपुरद्वार-कामख्या एक्सप्रेस इंटरसिटी, 15772 नंबर की कामख्या-अलीपुरद्वार इंटरसिटी तथा 15717 नंबर की गुवाहाटी-मरियानी इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 16 दिसंबर तथा मरियानी-गुवाहाटी इंटरसिटी एक्सप्रेस को 17 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि 15769 नंबर की अलीपुरद्वार-लाम्डिंग इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15770 नंबर की लाम्डिंग-अलीपुरद्वार इंटरसिटी, डिब्रूगढ़-रंगिया, रंगिया-डिब्रुगढ़ इंटरसिटी, कामख्या- डकेरगांव, डेकरगांव-कामख्या, तिनसुकिया-नहरलगुन और नहलगुन-तिनसुकिया इंटरसिटी एक्सप्रेस को 16 दिसंबर को रद्द कर दिया गया है।
HINDUSTAN