
सीएबी व एनआरसी बिल के खिलाफ दिया धरना
सीएबी, एनआरसी एवं बेटियों की सुरक्षा को लेकर सोमवार को जन अधिकार पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया।
पार्टी के जिलाध्यक्ष महबूब आलम जीबू की अध्यक्षता व मनोज पासवान के संचालन में आयोजित धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह देश भाजपा के तीन सौ तीन सांसदों का ही नहीं एक सौ तीस करोड़ भारतीयों का भी है। प्रधानमंत्री मोदी व गृह मंत्री अमित शाह की वजह से सीएबी व एनआरसी बिल के कारण देश जल रहा है। यह सब बेरोजगारी से लोगों का ध्यान हटाने के लिये किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि जबतक यह बिल वापस नहीं होगा पार्टी का संघर्ष जारी रहेगा। आगामी 18 दिसंबर को पूरे राज्य में इस बिल के विरोध में धरना दिया गया है।वहीं 19 दिसंबर को पार्टी बिल के विरोध में राज्य स्तर पर बंद को सफल करने का काम करेगा। धरना के माध्यम से शिष्टमंडल ने राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।मौके पर कमलेश्वरी यादव, डा शालिग्राम, शशि यादव, इंद्र भूषण सिंह, तारीक अली खान, डॉ अरविंद कुमार, कपिल देव यादव, अशोक यादव, अशोक महतो, अभिमन्यु यादव, संजय यादव, रंजन यादव, भूषण यादव, दीपक मिश्रा, रोशन सम्राट, नागेंद्र यादव, चंद्रगुप्त, पप्पू भगत, जितेन्द्र भगत, अनवर सिद्दीकी सहित बड़ी संख्या में जाप के कार्यकर्ता मौजूद थे।
Source-HINDUSTAN