
निरीक्षण: आंगनबाड़ी केन्द्र में मिली खामियां
मलहरिया पंचायत के भरैली गांव के आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या बीस का बीडीओ सत्येन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। गुरुवार को आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका केन्द्र पर बिना डे्रस के थी। इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों के लिए भोजन भी नही बने थे।
केन्द्र में बच्चों की उपस्थिति कम थी। निरीक्षण के दौरान सूखा राशन के वितरण सहित केन्द्र के नियमित संचालन व बच्चों को मिलनेवाले पोषाहार कार्यक्रम के संचालन की जानकारी ली। केन्द्र के नियमित संचालन व मीनू के अनुसार बच्चों को पोषाहार देने के निर्देश दिये। पंचायतों का निरीक्षण कर गर्भवती महिलाओं, अतिकुपोषित, कुपोषित बच्चों के बीच सूखा राशन की लाभार्थियों से जानकारी ली। अभिभावकों ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र मनमाने तरीके से पंचायत में चल रहे हैं। जांच के दौरान बीडीओ ने व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।
HINDUSTAN