Home अररिया अररिया: फारबिसगंज में श्रीश्याम बाबा का वार्षिकोत्सव आज

अररिया: फारबिसगंज में श्रीश्याम बाबा का वार्षिकोत्सव आज

0 second read
Comments Off on अररिया: फारबिसगंज में श्रीश्याम बाबा का वार्षिकोत्सव आज
0
555

अररिया: फारबिसगंज में श्रीश्याम बाबा का वार्षिकोत्सव आज

श्री श्याम परिवार द्वारा शनिवार को आयोजित होने वाले छठे वार्षिक श्रीश्याम महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई। महोत्सव को लेकर सम्पूर्ण सिद्ध सागर भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है। महोत्सव को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

श्रीश्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी ने बताया कि शनिवार को होनेवाले छठे वार्षिकोत्सव की तैयारी आयोजन समिति के द्वारा पूरी कर ली गई। इस मौके पर शहर में भव्य निशान यात्रा निकाली जायेगी। संध्या पांच बजे से रातभर महानगरों से आमंत्रित भजन गायकों द्वारा भक्तों पर भजनों की अमृत वर्षा की जायेगी। महोत्सव में कोलकाता के नामचीन भजन गायक शुभम व रूपम पार्टी के साथ—साथ स्थानीय गायक जीत जितेंद्र द्वारा भजनों की प्रस्तुति की जाएगी। इसके अलावे कोलकाता से आये सिद्धि विनायक ग्रुप के सदस्यों द्वारा मनोरम सजीव झांकी प्रस्तुत की जायेगी। इस मौके पर सिद्ध सागर भवन में भव्य दरवार सजाया गया है। महोत्सव में अखंड ज्योति, आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, भंडारा, अद्भुत झांकी आदि श्याम प्रेमियों के बीच आकर्षण का केन्द्र रहेगा। कार्यक्रम में अररिया, किशनगंज, सिलीगुड़ी, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल के साथ—साथ पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में भक्तगण शिरकत करेगें। महोत्सव की सफलता के लिए समिति द्वारा प्रचार प्रसार जोरों से जारी है। महोत्सव के सफल संचालन में श्रीश्याम परिवार के अध्यक्ष श्याम सुंदर माहेश्वरी, दीपक अग्रवाल, आलोक, जय कुमार अग्रवाल, नारायण राठी, दिनेश भूपाल, प्रमोद शर्मा, योगेश भूपाल, केदार प्रसाद अग्रवाल, पप्पू लड्ढा, पूनम पांडिया, हरीश गोयल, राजेश पांडिया, सौरभ अग्रवाल, पिंटू राजगढ़िया, शिव फिटकरीवाला, दिनेश अग्रवाल, रितिक फोगला, आज़ात शत्रु अग्रवाल, महेश अग्रवाल आदि काफी सक्रिय नजर आये।

HINDUSTAAN

Load More Related Articles
Load More By Live seemanchal
Load More In अररिया
Comments are closed.

Check Also

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर

नंदन हत्याकांड एक सोची समझी साजिश-पप्पू ठाकुर पूर्णिया : बिहार राज स्वर्णकार संघ के बैनर त…