
ठाकुरगंज में मवेशी जब्त
तस्करी की मवेशी एसएसबी ने की जब्त
कुर्लीकोट थाने में पशू क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज
ठाकुरगंज। एक संबाददाता।
भारत -नेपाल सीमा पर तैनात 19 बटालियन के कुर्लीकोट सी कंपनी के जवानो ने
मंगलवार की देर रात नेपाल से तस्करी के 20 मवेशियों को जब्त करते हुए
गौशाला के हवाले किया है। कुर्लीकोट सी कंपनी के जवान भारत-नेपाल सीमा के
पीलर नंबर 107/10 के समीप गश्त लगा रहे थे। तभी कुछ तस्कर तस्करी के
माध्यम से 20 मवेशियो को नेपाल सीमा में प्रवेश कराने के फिराक में
थे।अचानक जवानो पर नजर पङते ही तस्कर कोहरे का फायदा उठाकर भारतीय सीमा
मे प्रवेश कर गये। लेकिन जवानो ने तस्करी के 20 मवेशियो को जब्त कर लिया।
दूसरी ओर कुर्लीकोट थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कुर्लीकोट सी कंपनी
के अधिकारी के लिखित शिकायत पर अज्ञात तस्करो के खिलाफ पशु क्रूरता
अधिनियम के तहत् मामला दर्ज किया गया है।
HINDUSTAAN